शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार
पट्टी। ताजा मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज चौकी अंतर्गत एक गांव से संबंधित है। गांव में एक व्यक्ति के बेटे की बारात 23 मई को गई थी। 24 मई को दुल्हन घर आई 25 मई को वह घर रहा। 26 मई को वह अपनी चचेरी बहन को लेकर फरार हो गया। गायब युवती और युवक के पिता सगे भाई हैं। पहले उसकी हर संभावित स्थान पर खोज की जाती रही। पर जब उनका कहीं पता नहीं चला तो बुधवार को दोपहर करीब 1:30 बजे गायब युवक व युवती के पिता युवक के ससुराल के लोग वा रिश्तेदार कोतवाली आए। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गायब युवक व युवती को खोजे जाने की मांग की है। पुलिस मामले की छान बीन में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment