पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज
पट्टी।किशोरी को भगा ले जाने के मामले में पट्टी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश आरंभ कर दी है।
पट्टी कोतवाली के एक गांव का एक युवक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। माँ की तहरीर पर पट्टी कोतवाली पुलिस आरोपी संदीप चौरसिया पुत्र राम दुलार चौरसिया निवासी रामपुर बेला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपित की नारंगपुर में मोबाइल की दुकान है। वह उसकी पुत्री के लिए सिम तथा मोबाइल भेजा था। अब शक है कि उसकी पुत्री के साथ वह गंभीर वारदात को अंजाम दे सकता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
Comments
Post a Comment