समायोजन बहाली को लेकर राजधानी में डटे शिक्षामित्र, 38 हजार वेतन की मांग

सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रदद होने से नाराज लक्ष्मण मेला मैदान में डटे शिक्षा मित्रों ने समायोजन बहाल कर शिक्षक बनाये जाने की मांग की। उन्होंने अपनी मांगों से सबन्धित ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।
अपग्रेड पैराटीचर्स एसोसिएशन के आवाहन पर लक्ष्मण मेला मैदान में काफी तादात में जुटे शिक्षा मित्रों की अगुवाई कर रहीं संगठन की अध्यक्ष उमा देवी ने कहा कि बीती 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षा मित्रों का समायोजन रदद करने के आदेश ने प्रदेश के एक लाख 24 हजार शिक्षा मित्रों के सामने रोजगार का संकट खड़ा कर दिया है।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकारों की खामियों का परिणाम शिक्षा मित्रों को नौकरी गवां कर भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर पैराटीचर्स को 38 हजार 878 रूपये प्रतिमाह 12 महीनों तक वेतन देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों की नौकरी 62 वर्ष तक सुनिश्चित की जाये। समायोजन रदद होने के बाद तमाम शिक्षा मित्र सदमा बर्दाश्त नही कर सके और उनकी मौत हो गई। सरकार मृतक आश्रित परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराये। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक शिक्षा मित्रों का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र समान कार्य का समान वेतन से कम पर राजी नही होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज