वार्षिकोत्सव समारोह मे बच्चों ने मंच से दिया समाजिक एकता का संदेश प्रतापगढ़

वार्षिकोत्सव समारोह मे बच्चों ने मंच से दिया समाजिक एकता का संदेश
प्रतापगढ़
( २ ) कृति ,अदिति द्विवेदी , प्रीति , अंशिका आदि छात्राओं ने प्रस्तुत किया समाजिक परिवेश पर नृत्य , प्रहसन आदि
लालगंज ब्लाक अन्तर्गत पूरे हरिकिशुन दुबे का पुरवा मे एस सी एस कान्वेन्ट स्कूल मे आयोजित हुआ कार्यक्रम

वार्षिकोत्सव में नौनिहालों ने मचाया धमाल ,,,,लालगंज ब्लाक  के पूरे हरिकिशन दुबे का पुरवा स्थित सरोजिनी कान्वेंट स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास एंव धूमधाम से मनाया गया सरोजनी कान्वेन्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह,,,, जिसमें नौनिहालों ने जमकर धमाल मचाया,  कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ,  इसके पश्चात तरु बनवाल, कौशल तिवारी, विष्णु पांडेय ,प्रीति, अंशिका, सुप्रिया त्रिवेदी , कृति द्विवेदी, अदिति द्विवेदी सहित अनेक छात्र - छात्राओं ने ' अरे द्वारपालो , छोटी छोटी चिड़िया ,भगवान कहां है तू, दिल है छोटा सा छोटी सी आशा , आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया , नाटक व प्रशासन के माध्यम से भी नौनिहालों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से लोगों को प्रभावित किया | ज्ञान प्रकाश शुक्ला , ग्राम प्रधान बृजेश द्विवेदी ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय को देश के हित के लिए सर्वोपरि बताया इस दौरान सोनी शुक्ल , शबाना, एकता यादव, दीप्ति सिंह ,प्रतिभा शुक्ला, रचना द्विवेदी ,दिनेश यादव, नीरज वर्मा , प्रभात द्विवेदी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे |

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज