*✍ЁЯП╗рд╕ीрдПрдо рдпोрдЧी рдЖрджिрдд्рдпрдиाрде рдиे реЪाреЫिрдпाрдмाрдж рдоें рдПрд▓ीрд╡ेрдЯेрдб рд░ोрдб рдХा рдЙрдж्рдШाрдЯрди рдХिрдП।*
*✍🏻सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग़ाज़ियाबाद में एलीवेटेड रोड का उद्घाटन किए।*
*✍🏻हिंडन एलिवेटेड रोड देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड है। इसकी कुल लंबाई 10.3 किलोमीटर है।*
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। एलिनेटेड सड़क राजनगर एक्सटेंशन को यूपी गेट से जोड़ेगी। सड़क के बनने के बाद से गाजियाबाद और नई दिल्ली के बीच ट्रेफिक कम होने की उम्मीद है। हालाकिं सड़क के उद्घाटन के साथ ही सपा सरकार औऱ बीजेपी सरकार में काम के क्रेडिट लेने की होड़ मच गई हैं। जहां सपा सरकार इसे अपना प्रेजक्ट बता रही है, वहीं बीजेपी सरकार ये कहकर इस प्रोजेक्ट को अपना बता रही है कि सड़क का अधिकतर काम उसकी सरकार में हुआ है। बहरहाल हम आपको इस हिंडन एलिवेटेड रोड 10 सबसे बड़े मुख्य पहलू बताने जा रहें जिनसे आप अछूते रह गए हैं।
1) हिंडन एलिवेटेड रोड देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड है। इसकी कुल लंबाई 10.3 किलोमीटर है।
2) हिंडन एलिवेटेड रोड जनगर एक्सटेंशवन को यूपी गेट से जोड़ेगी। इस एलिवेटेड सड़क के चलसते दोनों के बीच की दूरी 18 मिनट तक सीमित रह जाएगी।
3)इस प्रोजक्ट को पूरा करने में कुल 1,147 करोड़ का खर्च आया है।
4) 10.3 किलोमीटर लंबी इस एलिवेटेड सड़क को मजबूती 228 सिंगल पिलर दे रहे हैं।
5) अलिवेटेड सड़क पर औसर स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।
6) इस प्रोजेक्ट को बनने के बाद इसपर परिचालन शुरु करने के लिए कई सारी केंद्रीय एजेंसियों से क्लीयरेंस लेने की जरूरत पड़ी ।
7) हिंडन एलिवेटेड सड़क वाहन चालकों को एन एच 24 से भी जोड़ेगीष
8)एलिवेटेड सड़क के चलते चालकों और यात्रियों के हिंडन एयरबेस पहुंचना भी आसान होगा, जो टोल गेट से मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है।
Comments
Post a Comment