सेवानिवृत्त के मौके पर प्रधानाचार्य को दी गई भावपूर्ण विदाई
सेवानिवृत्त के मौके पर प्रधानाचार्य को दी गई भावपूर्ण विदाई
प्रतापगढ़ ।
राजर्षि टंडन इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर (अठगवां) के प्रधानाचार्य राम संवारे तिवारी के सेवानिवृत्त के मौके पर विद्यालय परिसर में एक 'विदाई समारोह' का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य के कार्यकाल व उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें भाव-पूर्ण विदाई दी ।
इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि व कॉलेज के प्रबन्धक अनिल प्रताप त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को शाल, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व धार्मिक पुस्तक आदि भेंट करते हुए कहा कि "शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि बदलते परिवेष में उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है । अपने कार्यकाल में विद्यालय को आगे बढ़ाने में प्रधानाचार्य ने अथक परिश्रम किया है, जो सराहनीय है । विद्यालय को इनकी कमी हमेशा खलती रहेगी ।
सेवानिवृत्त हो रहे कालेज के प्रधानाचार्य राम संवारे तिवारी ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सेवाकाल के दौरान विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र छात्राओं का अपार स्नेह उन्हें मिला, जिसे वे सदैव याद रखेंगे । कॉलेज के सभी शिक्षकों ने बारी-बारी से भावुक होकर अपने-अपने संस्मरण सुनाये और प्रधानाचार्य के भावी जीवन के सुखमय व्यतीत होने की मंगलकामना की ।
इस मौके पर देवराज सिंह, डॉ. अमित पाण्डेय, प्रमोद कुमार तिवारी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, लक्ष्मी कांत पाण्डेय, अवनीश त्रिपाठी, जय शंकर त्रिपाठी, दयाराम, अतुल जायसवाल, अमित उपाध्याय, सुरेश कुमार मिश्र, रामकृष्ण द्विवेदी, अशोक कुमार यादव, शैलेश पाण्डेय, संजय उपाध्याय सहित सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment