श्रीमदभागवतकथा को श्रवण कर जीवन मे लाए धन्यता....देवव्रतमहराज
श्रीमदभागवतकथा को श्रवण कर जीवन मे लाए धन्यता....देवव्रतमहराज
छेवगाचौराहे पर चल रही है भागवतकथा.......
बाघराय प्रतापगढ......... श्रीमदभागवतकथा साक्षात मोक्षदायिनी है यदि जीवन मे सुधार लाना है तो भागवतकथा सुनकर ही जीवन मे बदलाव ला सकते है श्रीमदभागवतकथा के श्रवण मात्र से ही राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हो सकी थी
यह बातें छेवगाचौराहे पर राजेनद्रबहादुरसिह के संयोजन मे चल रही भागवतकथा के दौरान आचार्य देवव्रतमहराज ने श्रोताओं के बीच कही....
उन्होने भगवानकृषण की बाललीलाओ का मार्मिक ढंग से बखान कर भक्तो को भावविभोर कर दिया.....
आचार्य ने कहा कि भगवानकृषण के वालरूप का दर्शन पाने के लिए स्वयं भोलेनाथ व कागभुशुण्डि जी ज्योतिषी का वेषधारण करके नन्दबाबा के यहॉ गये थे व अपने भगवानकृषण का दर्शन किया था
उन्होने भगवानकृषण की वाललीला माखनचोरी व गोपियो के भगवानकृषण के प्रति समर्पण का मार्मिक वर्णन करके भक्तो को भावविभोर कर दिया..
आचार्य ने श्रीकृषण गोविन्द हरे मुरारे हे नाथ नारायण बासुदेवा का संकीर्तन करा कर कथा को विश्राम दे दिया
संयोजक राजेनद्रबहादुरसिह ने भगवानकृषण की आरती उतारी व प्रसाद वितरित किया....
इस मौके पर राजेन्द्र बहादुर सिह गौरवसिह, दिनेस सिह,जितेंद्र बहादुर सिंह, अरूण सिंह, शिवेन्द्र सिंह, मंगल सिंह,समीर सिंह,अतुल सिंह,रमन पांडेय, संतोष यादव, भानूयादव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment