हर्षोउल्लास से मनाया गया हनुमान जयन्ती
*हर्षोउल्लास से मनाया गया हनुमान जयन्ती* -----------------------------
बिहार प्रतापगढ ___ बिहार ब्लाक की सबसे बड़ी बाजार बिहार में शनिवार को व्यापार मण्डल के तत्वावधान में हनुमान जन्मउत्सव बहुत ही हर्षोउल्लास से मनाया गया।और अखंड मानस पाठ का समापन हुआ, यज्ञ, हवन, पूजन, निशान, शोभायात्रा व भण्डारे का भी आयोजन किया गया।सुरक्षा में थानाध्यक्ष बाघराय नागेन्द् सिंह नागर अपने पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा में डटे रहे।एवं व्यापारियों द्वारा थानाध्यक्ष बाघराय को माला और सप्रेम भेट दे कर सम्मनित किया गया
इस मौके पर राजेश केशरवानी, राजेश साहू बी डी सी, रजत केशरवानी, गिरीश साहू, आदित्य पांडेय, सर्वेश, संतोष केशरवानी,संजय त्रिपाठी,राजू गुप्ता,राजू साहू,कमलेश केसरवानी गुण्डे, हर्ष केसरवानी उज्जवल साहू,रावेंद्र मोदनवाल,आदि एवं समस्त व्यापारीगढ़ मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment