जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
थाना रूरा
दिनांक 31.03.2018 को मु0अ0सं0 106/18 धारा 354ए/504/506 भा0द0वि0 थाना स्थानीय के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजू गौतम पुत्र रामबाबू नि0 काशीपुर थाना रूरा को उपनिरीक्षक श्री ज्ञान सिंह व उनके मय हमराही पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
धारा 151 द0प्र0सं0
दिनांक 31.03.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा थाना अकबरपुर 05, रूरा 01, शिवली 01 अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग
थाना रूरा
दिनांक 30.03.2018 को समय 18.46 बजे अभियुक्तगण 1.आशिक उर्फ बिल्ली पुत्र अज्ञात 2.छोटे 3.नन्हे पुत्रगण रैफुल नि0गण गॉधी नगर कस्बा व थाना रूरा जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री मनीष शुक्ला पुत्र विजय कान्त नि0 वार्ड नं0 07 कस्बा व थाना रूरा जनपद कानपुर देहात के घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना तथा दुकान में तोडफोड करने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 105/18 धारा 452/427/323/323/504/ 506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2)
दिनांक 30.03.2018 को समय 19.33 बजे अभियुक्त राजू पुत्र रामबाबू नि0 काशीपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात वादिनी श्री भगवानदीन की पुत्री नि0 काशीपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को शौच क्रिया जाते समय छेडछाड करना विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/18 धारा 354क/504/506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना भोगनीपुर
दिनांक 30.03.2018 को समय 18.18 बजे अभियुक्त गंगाराम पुत्र अज्ञात नि0 बिरोहा थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री अशोक कुमार पुत्र स्व0 मनीराम नि0 रैगवॉ थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के पुत्री की शादी में अतिरिक्त दहेज की मांग करना पूरी न करने पर शादी करने से मना कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 412/18 धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2)
दिनांक 30.03.2018 को समय 19.31 बजे अभियुक्त गोविन्द पुत्र रजपाल नि0 बरौली थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री सुखलाल पुत्र स्व0 सुआलाल नि0 बरौली थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/18 धारा 363/366 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना मूसानगर
दिनांक 30.03.2018 को समय 21.39 बजे अभियुक्तगण 1.राधे 2.तुलसी 3.हरिश्चन्द्र 4.गोकुल पुत्र घशीटेलाल नि0गण गौशगंज थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादिनी श्रीमती चन्द्रवती पत्नी सेवाराम नि0 गौशगंज छिपैटी थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात के घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना तथा लज्जा भंग करने की सूचना पर मा0 न्यायालय के आदेश से थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 56/18 धारा 323/504/506/452/354 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना मंगलपुर
दिनांक 30.03.2018 को समय 18.14 बजे अभियुक्तगण 1.निर्मल यादव पुत्र रामसेवक 2.अनिल पुत्र रामऔतार नि0गण खमैला थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात व 01 व्यक्ति नाम, पता अज्ञात द्वारा वादी श्री राजकुमार पुत्र मुंशी लाल नि0 खमैला थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली गलौज करना व मारपीट करा गम्भीर रूप से घायल कर देना तथा जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 94/18 धारा 323/504/506/325 भा0द0वि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2)
दिनांक 30.03.2018 को समय 20.16 बजे अभियुक्तगण 1.महेश चन्द्र पुत्र सुर्जन 2.सलामत उर्फ चन्टू पुत्र जमात अली नि0गण खानेपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री राम प्रकाश पुत्र रघुनाथ नि0 खानपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 95/18 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(3)
दिनांक 31.03.2018 को समय 11.35 बजे अभियुक्तगण 1.प्रकाश बाबू 2.सुरेश अवस्थी पुत्रगण राम गोपाल नि0गण ओमनगर झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री कृष्ण मुरारी पुत्र शिवपाल सिंह नि0 मुपरेगा भाल सतपाल जनपद औरैया के प्लाट की दीवार गिराकर खेत में मिलाकर गेंहू की फसल बो लेना व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 96/18 धारा 447/504/506/427 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना सिकन्दरा
दिनांक 30.03.2018 को समय 18.54 बजे अभियुक्त चालक मोटर साइकिल नं0 उ0प्र0 79 ई 5143 नाम, पता अज्ञात द्वारा मोटर साइकिल को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी श्री मुकेश बाबू पुत्र जगदीश नि0 साखिन डेरा थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात की पुत्री को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 67/18 धारा 279/338 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना बरौर
दिनांक 31.03.2018 को समय 12.40 बजे अभियुक्त चालक बोलेरो नं0 उ0प्र0 77 ए.एन. 2919 नाम, पता अज्ञात द्वारा बोलेरो को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी श्री बाबू पुत्र गंगाचरन नि0 अनन्तापुर थाना बरौर जनपद कानपुर देहात की पुत्री को टक्कर मार देना जिससे मौके पर मृत्यु हो जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 57/18 धारा 279/304ए भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना रसूलाबाद
दिनांक 30.03.2018 को समय 21.47 बजे अभियुक्तगण 1.सुनील कुमार पुत्र स्व0 हरीशंकर 2.विकाश पुत्र सुनील कुमार 3.गोपाल उर्फ अभिषेक 4.गोपाल की मॉ नि0गण कहिंजरी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात 5.सन्तोष पुत्र हरिशंकर नि0 सचेण्डी जनपद कानपुर नगर 6.गोपाल के मामा द्वारा वादी श्री उमेश पुत्र बाबूराम नि0 सिरकब थाना बेला जनपद औरैया जनपद कानपुर देहात के पुत्री की गोदभराई की रस्म के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग करना पूरी न करने पर शादी करने से मना कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 160/18 धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना शिवली
दिनांक 30.03.2018 को समय 17.11 बजे अभियुक्तगण 1.अफसर अली 2.अक्षन अली पुत्रगण सरीफ अली 3.वाजिद अली पुत्र हुसैन अली नि0गण कडरी थाना शिवली जनपद कानपुर देहात द्वारा वादिनी श्रीमती नैना बेगम पत्नी अफसर अली नि0 कडरी थाना शिवली जनपद कानपुर देहात से अतिरिक्त दहेज की मांग करना पूरी न करने पर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 89/18 धारा 498ए/323/504/506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
Comments
Post a Comment