पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी कर्मचारियों की विदाई समारोह का आयोजन


पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी कर्मचारियों की विदाई समारोह का आयोजन

     आज दिनांक 31.03.2018 को पुलिस सेवा पूर्ण होने पर पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। श्री रतन कान्त पाण्डेय पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कुल 06 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र ,धार्मिक पुस्तकें, बेंत आदि देकर एवं पुष्प माला पहनाकर भाव-भीनी विदाई देते हुए, इनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों की सूची निम्नवत् है।
1- मुख्य आरक्षी प्रो0 श्री अहिबरन सिंह        (पुलिस लाइन)
2- मुख्य आरक्षी प्रो0 श्री रामलखन           (जनसूचना सेल)
3- मुख्य आरक्षी प्रो0 श्री राम प्रसाद प्रजापति   (थाना भोगनीपुर)
4- मुख्य आरक्षी प्रो0 श्री घासीराम            (थाना भोगनीपुर)
5- मुख्य आरक्षी प्रो0 श्री होती लाल           (थाना भोगनीपुर)
6- मुख्या आरक्षी प्रो0 श्री विश्वनाथ प्रसाद      (थाना मूसानगर)
इस विदाई समारोह में क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, प्रतिसार निरीक्षक , वाचक , पीआरओ एवं पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज