स्वच्छ बलिया सुंदर बलिया के लिये स्वच्छता

*स्वच्छ बलिया सुंदर बलिया के लिये स्वच्छता जागरूकता रैली में शामिल होने की अपील*
बलिया
      नगर पालिका बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी द्वारा बलिया शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है । श्री समाजसेवी ने स्वच्छ बलिया  सुंदर बलिया के नारे को जनजन तक पहुंचाने के लिये दिनांक 1 मई दिन मंगलवार को सुबह 6 बजे से नगर पालिका बलिया के सभी अधिकारियों , कर्मचारियों और साजोसामान के साथ जनजागरूकता रैली निकालने का निर्णय किया है । इस रैली को सफल बनाने के लिये जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारौत भी अपने मातहत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रैली में शामिल रहेंगे ।
   श्री समाजसेवी ने नगर की सभी सम्मानित जनता जनार्दन से इस जन जागरूकता रैली में शामिल होकर मजदूर दिवस के दिन आयोजित इस रैली को सफल बनाने की बिनती की है ।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज