थानाध्यक्ष महेगशगंज दीनदयाल सिंह के कुर्सी संभालते ही थाना क्षेत्र के अवैध कारोबारियों मे हडकंप
प्रतापगढ़-थानाध्यक्ष महेगशगंज दीनदयाल सिंह के कुर्सी संभालते ही थाना क्षेत्र के अवैध कारोबारियों मे हडकंप। सूत्रो ने बताया क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर लगेगा अंकुश।अवैध कार्य करने वाले लोगों का जेल मे है स्थान।थानाध्यक्ष महेशगंज मंगलवार को सहकर्मीओ के साथ बैठक कर अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए बनाया रणनीति।इसदौरान एके उपाध्याय, रामेश सिंह, महेश शैलेंद्र सिंह, अवधेश पाडेय, राजेश सिंह सहित थाने के सभी उप निरीक्षक सिपाही मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment