थानाध्यक्ष महेगशगंज दीनदयाल सिंह के कुर्सी संभालते ही थाना क्षेत्र के अवैध कारोबारियों मे हडकंप

प्रतापगढ़-थानाध्यक्ष महेगशगंज दीनदयाल सिंह के कुर्सी संभालते ही थाना क्षेत्र के अवैध कारोबारियों मे हडकंप। सूत्रो ने बताया क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर लगेगा अंकुश।अवैध कार्य करने वाले लोगों का जेल मे है स्थान।थानाध्यक्ष महेशगंज मंगलवार को सहकर्मीओ के साथ बैठक कर अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए बनाया रणनीति।इसदौरान एके उपाध्याय, रामेश सिंह, महेश शैलेंद्र सिंह, अवधेश पाडेय, राजेश सिंह सहित थाने के सभी उप निरीक्षक सिपाही मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज