पूर्व निरीक्षक महेशगंज को दी गई भावभीनी विदाई

पूर्व निरीक्षक महेशगंज को दी गई भावभीनी विदाई
---------------------   -----------------
कुंडा ( प्रतापगढ़)। प्रमोशन के बाद बनारस जोन में ट्रांसफर हो जाने के बाद  पूर्व  निरीक्षक हरिनाथ भारती को सोमवार को महेशगंज थाने पर भावभीनी विदाई दी गई। नम आंखों से थाने के स्टाफ और क्षेत्रीय लोंगो ने उनके कार्यकाल की तारीफ की। अपने संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान उन्होंने थाने में सबमर्सिबल, थाने की विद्युतीकरण का मरम्मती करण, हीरागंज और राजापुर में पुलिस बूथ का निर्माण और थाने के ऑफिस में बैठक का निर्माण इत्यादि कई अनेकों प्रकार के कार्य करवाएं। इस दौरान एसओ दीन दयाल सिंह, सुरेश चौहान, रमेश सिंह, महेश कुमार, अरविंद उपाध्याय,रविन्द्र मौर्य, राजेश सिंह, रामराज, मुन्नू सिंह रूपेंद्र शुक्ल इत्यादि लोग मौजूद रहें। मंडल जी

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज