चलती कार में अचानक आग लग जाने से बाल बाल बचे परिजन
सुल्तानपुर-लम्भुआ
****************
*चलती कार में अचानक आग लग जाने से बाल बाल बचे परिजन*
सुल्तानपुर-लम्भुआ कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम मुरलीधार पुर के पास चलती कार में अचानक आग लग जाने से बच्चे समेत 4 लोग बाल बाल बच गए प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम मडौरा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ निवासी नन्हे कोरी अपनी पत्नी सुमन व बच्चे साक्षी सोनम के साथ घर से अपनी रिश्तेदारी लम्भुआ तहसील क्षेत्र के भपटा गांव जा रहे थे कि अचानक मुरलीधार पुर के पास चलती कार में धुआं उठता दे सड़क पर आ जा रहे लोगों ने शोर मचाकर कार रुकवाया और कार का गेट खोल नन्हे कोरी उनकी पत्नी और 2 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
तब तक कार पूरी तरह आग के चपेट में आ चुकी थी राहगीरों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टला
घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाल धर्मराज उपाध्याय भी पहुंचे। घटना के समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
लंभुआ तहसील मुख्यालय पर दमकल ना होने से ग्रामीणों में दिखा आक्रोश।
**************
Comments
Post a Comment