जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
धारा 151 द0प्र0सं0
दिनांक 30.04.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा थाना अकबरपुर 05, रूरा 06, रसूलाबाद 01, मंगलपुर 02, सटटी 01, अभियुक्त को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
*जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग*
थाना अकबरपुर
दिनांक 29.04.2018 को समय 15.45 बजे अभियुक्त चालक ट्रक नं0 उ0प्र0 92 टी0 6951 नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी श्री नागेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 मौजीलाल कुरील नि0 बाल्मीकि नगर पुखरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के भाई की मोटर साइकिल मे टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देना तथा मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 243/18 धारा 279/338/427 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना भोगनीपुर
दिनांक 29.04.2018 को समय 16.39 बजे अभियुक्त शीलू पुत्र देवीप्रसाद नि0 छतैनी थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री अरविन्द कुमार सचान पुत्र मुन्नू लाल सचान नि0 छतैनी थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात को पूर्व के विवाद को लेकर गाली गलौज कर कुल्हाडी लेकर मारने को दौडना तथा जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 461/18 धारा 352/504/506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना शिवली
दिनांक 29.04.2018 को समय 14.48 बजे अभियुक्त चालक टेम्पो नं0 उ0प्र0 78 वीएन 9279 नाम पता अज्ञात द्वारा टेम्पो को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी श्री सिद्धनाथ मिश्र पुत्र स्व0 रामस्वरूप मिश्र नि0 रैपालपुर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात के पुत्र को टेम्पो पलटकर घायल कर देना तथा इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144/18 धारा 279/337/338/304ए भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना रसूलाबाद
दिनांक 29.04.2018 को समय 17.28 बजे अभियुक्त कादिर पुत्र नाजिर नि0 अज्ञात द्वारा वादिनी कु0 रामविलास की पुत्री नि0 मुनौरापुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को कोचिंग जाते समय छेडखानी करना तथा विरोध करने पर गाली गलौज करने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 199/18 धारा 354/504 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना राजपुर
दिनांक 30.04.2018 को समय 00.15 बजे अभियुक्त चालक ट्रक नं0 उ0प्र0 30 ऐ0टी0 8115 नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी श्री थान सिंह पुत्र रामप्रसाद सिंह नि0 वैना थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात के भाई को टक्कर मारकर मौके पर मृत्यु कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 68/18 धारा 279/304ए भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
Comments
Post a Comment