धूम धाम मचा के व रंगा रंग संगीत पार्टी से मनायी गयी
ब्रेकिंग,,,,,,,,
धूम धाम मचा के व रंगा रंग संगीत पार्टी से मनायी गयी
डा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की 127वीं जयंती ,,,,
संगीत पार्टी के राष्ट्रीय कलाकार किशोर कुमार पगला,, एवं सहयोगी हरिकेश कुमार पगला,,,,
रानीगंज तहसील के शिवगढ ब्लाक के अन्तर्गत जगदीशपुर गांव में डा भीम राव अम्बेडकर जी की 127वीं जयंती हर्सोउल्लास के साथ मनायी गयी जिसमे मौके पर पूर्व प्रधान राजाराम, जितेन्द्र यादव प्रधान पूरे विच्छूर, स्वामीनाथ, भागीरथी, नन्दलाल, रामलखन पूर्व प्रधानाध्यापक, विनोद कुमार सरोज प्रधानपति,डा श्याम नरायन प्रधान, राम ललन यादव प्रधानाध्यापक, सुरेश कुमार विश्वकर्मा प्रधानाध्यापक, विजय मौर्या शिक्षक राम आसरे यादव Bdc, मनोज कुमार वेणु आदि हजारों की संख्या मे उपस्थित रहे , आयोजक मंडली ने इस वर्ष की तरह हर वर्ष डा भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती मनाने का वादा किया,,
कार्य क्रम मे,,, गाना का शोर रहा कि
बाबा साहब देसवा के शान रहले
बहुजन समाज के भगवान रहले,,पर झूम उठे,,,,,
बहुत अच्छा
ReplyDelete