गंगा कटान से पीड़ित ग़ाज़ीपुर जिले के शेरपुर ग्राम पंचायत का गाँव सेमरा

गंगा कटान से पीड़ित ग़ाज़ीपुर जिले के शेरपुर ग्राम पंचायत का गाँव सेमरा में आज 30 अप्रैल 2018 को महा पंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न दलों के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के साथ तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किसान पुत्र नीरज भी अपने समर्थकों सहित सम्मिलित हुए। महापंचायत में सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल प्रदेश अध्यक्ष किसान पुत्र नीरज ने कहा कि सेमरा का अस्तित्व साल दर साल ख़त्म होने की कगार पर आता जा रहा है। इस साल केंद्र और राज्य सरकार कुटिल चाल के तहत ऐसा लगता है कि इस बार मानसून व बाढ़ आने पर सेमरा का अस्तित्व ही ख़त्म हो जायेगा परन्तु प्रदेश सरकार इस भ्रम में न रहे कि क्षेत्रीय जनमानस इनकी तुगलकी फरमान पर अपना सब कुछ आँखों के सामने ख़त्म होता देख सके।
अजब बिडम्बना है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व एक केंद्रीय मंत्री ग़ाज़ीपुर से हैं उसके बावजूद भी उनके जिले का एक ऐतीहासिक गाँव शेरपुर-सेमरा गंगा में विलीन होता जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो अपने गाँव व गंगा तटीय पीड़ित गांवों को बचाने के लिए इस सत्ता लोभी सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के सांसद व विधायकों के साथ साथ पार्टी की अध्यक्षा व पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री सुश्री ममता बनर्जी को भी बुलाने का काम करूँगा। इस महापंचायत में एक रणनीति बनी कि सात मई से क्रमशः तहसील से शुरू करके जिला फिर प्रदेश घेरने के साथ दिल्ली पहुचने का कार्यक्रम तय किया गया ।इस महापंचायत में विभिन्न  राजनैतिक दलों के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के लोगों के साथ पूर्व विधायक व किसान नेता राजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय, वरिष्ठ भाजपा नेता विजयशंकर राय, राजेंद्र चौधरी,चंदा यादव , स्वर्णिम सवेरा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी० शरत, छात्रसंघ उपाध्यक्ष बालेन्दु, श्रीनारायण वशिशगोत्री, अनिमेष प्रधान,आनन्द प्रधान, अनुपम इंक़लाबी, भानुप्रकाश, धनञ्जय, मनोज यादव ,'टिका', बुल्लू यादव नितेश गुप्ता, सुभान अली,बुच्चु बाबा, रोहित, अभिषेक मिश्र,पवन राणा आदि मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज