आयी भीषण आंधी-तूफान से दो की मौत

आयी भीषण  आंधी-तूफान से दो की मौत

बलिया - जनपद में रविवार की देर रात  आयी भीषण  आंधी-तूफान से कच्चे मकान, झोपड़ी, विजली के खम्भे आदि क्षतिग्रस्त हो गए तथा भारी-भरकम नुकसान हो गया । साथ ही जनपद के सुखपुरा गांव निवासी छोटे लाल राजभर की मौके पर ही मौत हो गयी । वहीं दूसरी ओर चितबड़ागाँव थाना क्षेत्र के कारों गांव निवासी स्वः राजकिशोर शर्मा की  60 वर्षीया पत्नी विजनी देवी की भी मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गई । वार्ता के दौरान चन्द्र भूषण राजभर ने बताया कि खा पीकर सभी लोग सो रहे थे कि अचानक  आयी भीषण आंधी-तूफान और बारिश से घिर जाने से मौत हो गई ।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज