आगामी रमजान महीने के मद्देनजर नमाज आदि को सकुशल रूप से संम्पन
आगामी रमजान महीने के मद्देनजर नमाज आदि को सकुशल रूप से संम्पन कराने के लिए दुबहर थाने में मंगलवार के दिन क्षेत्र के कई गांव के लोगो की बैठक आयोजित की गई । जिसमें त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए लोगो से अपील की । थानाध्यक्ष के के तिवारी ने मुस्लिम बन्धु से उनकी समस्या सुनी ओर उनका निस्तारण किया । इस अवसर पर विमल पाठक मु शब्बीर ,जहाँगीर ,शहबान,नबी हुसैन ,उमाशंकर पाठक सुबास यादव रमाशंकर पांडेय ,एस आई अतुल मिश्रा जाफर खा ,रीता वर्मा ,शिव कुमार पांडेय ,सन्दीप गिरी ,राहुल राय ,आदि लोग उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment