ग्रामीणों ने खुली बैठक कर गांव के विकास का खाका खीचा ।

ग्रामीणों ने खुली बैठक कर गांव के विकास का खाका खीचा ।

दुबहर । शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवां को आदर्श गांव बनाने के लिए बुधवार के दिन काली मंदिर पर ग्राम पंचायत की खुली बैठक कर ग्रामीणों ने गांव की विकास का कारी कार्य योजना तैयार की।  बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के प्रधान श्रीमती मीरा पाठक एवं सचिव रविंद्र चौरसिया के समक्ष गांव की प्रमुख समस्याओं को एक-एक कर प्रस्तुत किया, जिसका अभिलेखीकरण करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद्र चौरसिया ने प्राथमिकता के आधार पर गांव में नाली खडंजा शोखता, शौचालय आदि कार्य कराने का आश्वासन दिया । इस मौके पर उपस्थित प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल कुमार पाठक ने कहा कि ग्राम पंचायत नगवा में ग्रामीणों की सुविधा के लिए प्रत्येक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है । ताकि सरकार के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को पूरा किया जा सके । कहा कि इस गांव को मंगल पांडेय के गरिमा के अनुरूप विकसित करने के लिए जरूरत पड़ी तो सांसद और विधायक का भी सहयोग लिया जाएगा । इस मौके पर मुख्य रुप से शंभू पाठक शिवनाथ यादव रमन पाठक अनिल पाठक सत्तार शाह राजदेव यादव श्री नारायण राम सोनू पाठक राजा राम ,राजेश पाठक, रघुवर पासवान ,नंदजी साहनी ,उमाशंकर पाठक ,सत्तार शाह भंवर पाठक विशंभर पाठक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज