फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
बलिया - जनपद के चितबड़ागाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीरपुरकला गांव में बनी नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ एक फार्मासिस्ट के सहारे ही चल रही है जबकि बताया जाता है कि चिकित्सक डा0 अजहर , संविदा फार्मासिस्ट , एएनएम, वार्ड ब्वाय पारस नाथ राम, अर्थात फार्मासिस्ट सूबेदार राम के अलावा कोई भी कर्मचारी कभी भी अस्पताल पर नहीं आते हैं । वार्ता के दौरान सूबेदार राम ने बताया कि मैं ही आने-जाने वाले मरीजों का थोड़ी बहुत  उपचार कर भेज देता हूं । अतः यह कैसी विडंबना है कि सीएमओ का ध्यान जनपद के किसी भी सीएचसी या पीएचसी पर कभी नहीं जा रहा है जो वास्तव में बहुत ही सोचनीय और विचारणीय बात है ।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज