जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
थाना अकबरपुर
दिनांक 15.05.2018 को मु0अ0सं0 55/18 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना स्थानीय के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सतीश पुत्र प्रयाग नरायण नि0 निन्हौरा थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात को वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री दिनेश कुमार व उनके मय हमराही पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
थाना राजपुर
दिनांक 14.05.2018 को समय 21.30 बजे अभियुक्तगण 1.मुल्ला पुत्र बाला प्रसाद 2.आलोक यादव पुत्र स्व0 भाग प्रसाद 3.शिवशंकर यादव पुत्र छोटेलाल 4.कीरत सिंह यादव पुत्र प्रताप सिंह 5.अशोक कुशवाहा पुत्र मोहर सिंह 6.नीलू उर्फ बृम्हेन्द्र पुत्र जगदम्बा प्रसाद नि0गण कमलपुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये उपनिरीक्षक श्री हंशराज सिंह व उनके हमराही पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 73/18 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया तथा मौके पर 52 अदद ताश पत्ता तथा जामा तलाशी व मालफड़ से कुल रूपये- 5,250/ व 04 अदद मोबाइल फोन तथा 01 अदद स्कूटी बरामद किया गया। विवेचना प्रचलित है।
धारा 151 द0प्र0सं0
दिनांक 15.05.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा थाना अकबरपुर 06, रूरा 03, सिकन्दरा 02, रसूलाबाद 02 अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग
थाना अकबरपुर
दिनांक 14.05.2018 को समय 13.46 बजे अभियुक्तगण 1.अखिलेश कुमार पुत्र स्व0 हृदय नरायण मिश्रा 2.रौनक पुत्र अखिलेश कुमार 3.नीतू देवी पत्नी अखिलेश कुमार नि0 मालवर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादिनी श्रीमती कुशमा देवी पत्नी संजू नि0 ग्राम मालवर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात को गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 278/18 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2)
दिनांक 14.05.2018 को समय 21.45 बजे अभियुक्त चालक ट्रक नं0 उ0प्र0 77 टी 0167 नाम, पता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी श्री शिवम सिंह चौहान पुत्र स्व0 श्रीकान्त सिंह नि0 बोहदापुर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन के पिता की मोटर साइकिल में टक्कर मार देना जिससे वादी के पिता की मौके पर मृत्यु हो जाना व मॉ को गम्भीर रूप से घायल कर देना तथा इलाज के दौरान मृत्यु हो जाना तथा मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 279/18 धारा 279/304ए/427 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना रूरा
दिनांक 14.05.2018 को समय 17.31 बजे अभियुक्तगण कोटेदार श्रीमती ललिता देवी पत्नी स्व0 अवधेश कुमार नि0 गहोलिया थाना रूरा 2.ट्रैक्टर चालक श्याम सिंह पुत्र जमेना नरायण नि0 अंचलीपुर्वा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात द्वारा गल्ला गोदाम से भरकर बाजार में बेंचने हेतु ले जाना व वितरण कार्य में अनियमितता करने पर वादी श्री अमर सिंह पुत्र स्व0 शिवराम सिंह पुर्ति निरीक्षक अकबरपुर जनपद कानपुर देहात की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 134/18 धारा 3/7 ई.सी. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2)
दिनांक 15.05.2018 को समय 13.06 बजे अभियुक्तगण 1.रामनरेश पुत्र शिवकरन सिंह 2.राजेन्द्र सिंह 3.अमित 4.अन्नू सिंह पुत्रगण राम नरेश सिंह नि0गण काशीपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्रीप्रसाद पुत्र भिक्खू नि0 काशीपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को एकराय होकर लाठी डण्डों से मारपीट करना परिजनों द्वारा बचाने पर घर में घुसकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये जान माल की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 135/18 धारा 452/323/504/506 भा0द0वि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना भोगनीपुर
दिनांक 14.05.2018 को समय 19.27 बजे अभियुक्तगण 1.राजेश उर्फ बब्बू पुत्र गोरे लाल 2.रमेश पुत्र गोरे लाल 3.अंगे पुत्र राजेश 4.भालू पुत्र रोजेश नि0गण चौरा थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादिनी श्रीमती नीलम दुबे पत्नी रामकिशोर नि0 रेलवे स्टेशन के पास चौरा थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 483/18 धारा 452/323/504/506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2)
दिनांक 14.05.2018 को समय 21.54 बजे अभियुक्तगण 1.दलजीत 2.बलजीत 3.सुरजीत पुत्रगण हरजीत 4.वीर सिंह पुत्र श्रीराम नि0गण सुजगवां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री श्याम बिहारी पुत्र रामकेश नि0 सुजगवां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के साथ एकराय होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 484/18 धारा 352/504/506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना मूसानगर
दिनांक 15.05.2018 को समय 09.53 बजे अभियुक्त अज्ञात चोर द्वारा वादी श्री राम कुमार पुत्र रामदेव नि0 खिरियनपुरवा थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात के दरवाजे पर बंधे 02 बकरे चोरी किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/18 धारा 379 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना रसूलाबाद
दिनांक 14.05.2018 को समय 17.27 बजे अभियुक्त चालक मोटर साइकिल नं0 उ0प्र0 77 एल. 1564 नाम, पता अज्ञात द्वारा मोटर साइकिल को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी श्री कोमल प्रसाद पुत्र स्व0 दयाराम नि0 पूरवा फटेमदारी बेला जनपद औरैया की पत्नी को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 222/18 धारा 279/337/338 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना राजुपर
दिनांक 15.05.2018 को समय 02.00 बजे अभियुक्त राम बहादुर पुत्र स्व0 कालीचरन नि0 सिलहरा थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री मुनीम बाबू कोरी पुत्र राधे श्याम नि0 हरीपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात की पुत्री को सोते समय बुरी नियत से छेडछाड करने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 74/18 धारा 354क भा0द0वि0 व 8 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना डेरापुर
दिनांक 14.05.2018 को समय 16.24 बजे अभियुक्तगण 1.नीलू उर्फ सुरेश 2.राजकुमारी 3.तिलक चन्द्र 4.चन्दीलाल 5.रूबी 6.पायल नि0गण जरसेन थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादिनी श्रीमती सीता देवी पत्नी छोटेलाल नि0 सरगांव खुर्द थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात से अतिरिक्त दहेज की मांग करना पूरी न करने पर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 89/18 धारा 498ए/323/504/506 भा0द0वि0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2)
दिनांक 15.05.2018 को समय 03.53 बजे अभियुक्तगण 1.योगेन्द्र पुत्र स्व0 बलवीर 2.देवेन्द्र सिंह पुत्र बलवीर नि0 कटघरा थाना अयाना जनपद औरैया द्वारा वादी श्री जितेन्द्र पुत्र नरेश सिंह नि0 दुर्जन पुरवा थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात को गाली गलौज करना व मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 90/18 धारा 325 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना मंगलपुर
दिनांक 14.05.2018 को समय 19.41 बजे अभियुक्त अज्ञात चोर द्वारा वादी श्री जयवीर सिंह पुत्र स्व0 सोनेलाल नि0 वार्ड नं0 8 पटेल नगर झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात की बोलेरो चोरी किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 143/18 धारा 379 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
(2)
दिनांक 14.05.2018 को समय 22.02 बजे अभियुक्तगण 1.शहीद अहमद उर्फ गुड्डन पुत्र छिद्दन बाबू 2.शहीद की पत्नी नि0गण संदलपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा वादी श्री आफताब अहमद पुत्र अहमद नि0 छिद्दन बा नि0 संदलपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात की पुत्रियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144/18 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना शिवली
दिनांक 14.05.2018 को समय 19.38 बजे अभियुक्तगण 02 मोटर साइकिल सवार 04 व्यक्ति नाम, पता अज्ञात द्वारा वादी श्री रणजीत सिंहपुत्र खगोल सिंह नि0 सरैया थाना शिवली जनपद कानपुर देहात की साइकिल में टंगे झोले में रखे रूपये छीनकर भाग जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/18 धारा 392 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
Comments
Post a Comment