पुण्य तिथि पर याद किए गए बाबू बालेश्वर लाल ग्रापए के संस्थापक की मनायीं गयी 38वीं पुण्यतिथि, ग्रामीण पत्रकारों को दिलाई पहचान - रंजन त्रिपाठी जिला अध्यक्ष
पट्टी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वी पुण्यतिथि मंगलवार को डाक बगलें में समारोह पूर्वक मनाई गयी । पत्रकारों ने बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्य एवं उसके उद्देश्य से पत्रकारों को परिचित कराते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की सोच थी कि गांव में रहने वाले ग्रामीण पत्रकार एक सूत्र में बधकर कार्य करते रहेंगे।जनता की समस्याओं को शासन तक पहुँचाया व न्याय दिलाने का कार्य करते रहेंगे। उन्होंने ने कहा उनके विचारों से प्रेरणा लेकर हमें संगठन को मजबूत करने की जरूरत है।
तहसील अध्यक्ष बालेंद्र भूषण पांडे ने कहा कि बालेश्वर लाल हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े पत्रकारों को एक जुट कर समाज और शासन प्रशासन के बीच एक नई पहचान दिलाई। वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका विचार आज भी जिंदा है। बृजेश सिंह, सत्यनारायण खंडेलवाल, ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में तमाम समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में सेतु का काम ग्रामीण पत्रकार करते हैं। कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को बावू बालेश्वर लाल सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी व संचालन राकेश तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में बृजेश सिंह, विनोद तिवारी, रविंद्र मिश्रा,संतोष कुमार , शकील,राकेश, अजीत कुमार आशीष त्रिपाठी,अखिलेश , राजदेव यादव सहित जनपद के समस्त तहसीलों के अध्यक्ष और सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment