स्थगन के बावजूद दबंगई से कब्जे का आरोप, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गडौरी खुर्द गांव का मामला
पट्टी। न्यायालय से स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद विपक्षियों द्वारा दबंगई व सरहंगई से भूमि कब्जा करने के आरोपों की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गडौरी खुर्द गांव निवासी बेंचूराम ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि उसकी भूमि गाटा संख्या 148 क जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है और स्थगन आदेश भी पारित है बावजूद इसके विपक्षियों द्वारा दबंगई व सरहंगई के बल भूमि पर लगे बांस-बल्ली आदि उखाड़ कर बेंच लिए। कब्जा करने का विरोध करने पर विपक्षी एकराय होकर आमादा फौजदारी हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
Comments
Post a Comment