बकाया पैसा मांगने पर युवक को डंडे से पीटा


पट्टी। मजदूरी का बकाया पैसा मांगने पर युवक की जमकर पिटाई की गई। शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। 
 कोतवाली क्षेत्र के सांगापट्टी गांव निवासी राजवंत सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोपित किया है कि वह गांव के ही एक व्यक्ति के यहां मजदूरी का काम करता है। जहां पर मजदूरी का पांच हजार रुपए बकाया है जिसे बार-बार मांगने पर भी उसे नहीं दिया जा रहा है। जब वह बकाया पैसा मांगने के लिए सोमवार की रात करीब 8 बजे के आसपास उनके घर गया तो उसे दो लोगों ने डंडे से जमकर मारा पीटा जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित मंगलवार की सुबह मामले की नामजद शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा और दो लोगों के विरुद्ध गंभीर आरोपों की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज