ककरहवा बीर बाबा के पास से मानव अंग प्रत्यारोपण के नाम पर धोखाधड़ी में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रियाकलाप में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम/ अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना रानीगंज अर्जून सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक शशिकान्त यादव मय हमराह का0 मनोज द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मूखबिर की सूचना पर आरोपी रोहित कुमार यादव पुत्र बजरंगबली उर्फ बजरंगी यादव निवासी ग्राम बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के बभनमई बगिया के ककरहवा बीर बाबा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह और उसकी साली पूर्व मे अपनी किडनी बेच चुके है। तथा हम लोग फेसबुक के माध्यम से किडनी डोनर का ऐड (प्रचार ) करते हुए जिनकी किडनी की समस्या रहती है उनके लिए इधर उधर करते किडनी की व्यवस्था कराते है । इस बीच मे हम लोगो को काफी रुपये प्राप्त हो जाते है। जिसका उपयोग हम लोग निजी जीवन व दैनिक जरुरत को पूरा करते है । हम लोग किडनी खरीद फरोख्त का व्यापार करते है । नई दिल्ली मे मुकदमा वादी जो कम्पनी बाग गांधी नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बस्ती के रहने वाले है से हास्पिटल मे मुलाकात हुआ । तो मुझे जानकारी हुई कि इनके पत्नी को भी किडनी की गम्भीर समस्या है । मैने मुकदमा वादी की पत्नी को किडनी उपलब्ध कराने हेतु वादी से कई किस्तो मे कुल मिलाकर 05 लाख 75 हजार रुपया ले लिया । मैने किडनी डोनर को किडनी देने हेतु तैयार कर लिया था । कोलकाता मे मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र भी दिलवा दिया था । लेकिन बीच मे क्या बात पडी कि किडनी डोनेट नही हो पायी तथा वादी मुझसे पैसे मांगने लगे । मैनें वादी को 70000/- रुपये वापस कर दिया हुआ हूं और पैसो या कीडनी उपलब्ध कराने के प्रयास में था । इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया था । शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे न्यायालय के समाज प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज