गांव के प्लास्टिक, पालिथीन अब इकट्ठा होकर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट में जायेंगे।
प्रतापगढ़। आज दिनांक 24.05.2025 को जिला पंचायत राज अधिकारी (श्रीकांत दर्वे) ने अवगत कराया है कि विकास खण्ड मंगरौरा के समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं सफाईकर्मी तथा सहायक विकास अधिकारी (पं०) के साथ आर.आर.सी. सेण्टर संचालन के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक के समय विकास खण्ड मंगरौरा के 51 सफाईकर्मी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये सफाईकर्मियों के विरूद्व अधोहस्ताक्षरी के स्तर से नोटिस निर्गत करते हुये 07 दिवस के भीतर सम्बन्धित सफाईकर्मियों की तैनाती की ग्राम पंचायतों के रास्तों, यत्र-तत्र पड़ी हुई सभी पालीथीन, प्लास्टिक को आर.आर.सी. सेण्टर पर एकत्रित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। यदि अनुपस्थित सफाईकर्मियों द्वारा अपने गाँवों को पालिथीन, प्लास्टिक मुक्त के रूप में प्रदर्शित नही किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही समीक्षा के दौरान उपस्थित सफाईकर्मी, ग्राम पंचायत सचिव को आर.आर.सी. सेण्टर के संचालन हेतु विस्तृत समीक्षा करते हुये तत्काल आर.आर.सी. केन्द्र को संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट। सूरज कुमार शर्मा संवाददाता पीआई न्यूज उत्तर प्रदेश।
Comments
Post a Comment