स्थगन आदेश का पालन नहीं करा पा रही पट्टी पुलिस, दबंग कर रहे निर्माण
पट्टी। स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षियों द्वारा दबंगई व सरहंगई के बल भूमि कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के सदहां गांव निवासी राजकुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी भूमि गाटा संख्या 867 में न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन सदर प्रतापगढ़ के यहां से स्थगन आदेश पारित है। बावजूद इसके विपक्षियों द्वारा उक्त भूमि में दबंगई वह सरहंगई के बल अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि विरोध करने पर विपक्षी आमादा फौजदारी हो रहे हैं और तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं।पीड़ित ने मामले की नामजद शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment