पूरे खिरोधर गांव में हर्ष फायरिंग के मामले में पांच पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा



पट्टी। बर्थडे पार्टी के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने वह हर्ष फायरिंग का विरोध करने पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। 
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पूरे खिरोधर गांव निवासी शिमला पत्नी स्वर्गीय राम फेर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात करीब 12:00 बजे पड़ोस के लोग बर्थडे पार्टी के दौरान तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। इस दौरान वह छत पर गर्मी अधिक होने के कारण सोने गई तो हर्ष फायरिंग होने लगी। जिसके डर से वह नीचे चली आई। करीब आधे घंटे बाद पुनः छत पर गई तो फिर से हर्ष फायरिंग होना शुरू हो गई। इसके बाद वह जहां बर्थडे पार्टी हो रही थी वहां गई और उन लोगों को हर्ष फायरिंग वा तेज आवाज में डीजे बजाने से रोका। आरोप है कि इसी बात को लेकर विपक्षी उसे मारने पीटने लगे। वह जान बचाकर घर में भागी तो आरोपी घर में घुसकर उसे मार पीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को राकेश पुत्र खेमई, राकेश पुत्र अमृतलाल, प्रदीप, अरविंद व सर्वजीत के विरुद्ध मारपीट गाली गलौज धमकी आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज