बीच सड़क पर अचानक युवक के आने से बाइक सवार पलटा,मां-बेटे गंभीर रूप से घायल
पट्टी। कस्बे के बाईपास पर अचानक बीच सड़क पर युवक के आने से बाइक सवार पलट गया। हादसे में मां-बेटे घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के लंभुआ थाना अंतर्गत बरुआ गरए़ गांव निवासी पवन अपनी बहन वंदना उम्र 35 को ससुराल पहुंचाने रानीगंज थाना क्षेत्र के भरसराय गांव जा रहा था। इस बीच वह पट्टी कस्बे के बाईपास पर पहुंचा था कि अचानक बाइक के सामने एक युवक के आने से वह बीच सड़क पर पलट गया। हादसे में वंदना का जहां सर फट गया हाथ में भी गंभीर चोटें आई हैं। जबकि उसके गोद में मौजूद करीब नौ माह के मासूम को चेहरे पर हल्की चोटें आई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। हादसे में घायलों का उपचार चल रहा है।
Comments
Post a Comment