खटारा बसों के हवाले जनपदवासियों की जान



पट्टी, प्रतापगढ़। परिवहन निगम लोगों को एक ओर जहां सस्ता और सुगम यात्रा कराने का वादा करता है। तो वहीं दूसरी ओर लगातार पुरानी व खटारा बसों का संचालन कर बड़े हादसों को न्योता भी दे रहा है। जनपद में परिवहन निगम की ज्यादातर बसें खटारा हो चुकी है‌। पट्टी तहसील क्षेत्र के रामगंज से प्रयागराज को जाने वाली कुछ बसें ऐसी भी संचालित हैं जिनकी उम्र सीमा समाप्त हो चुकी है। इनका संचालन किन परिस्थितियों में परिवहन विभाग कर रहा है यह समझ से परे है। सोमवार सुबह रामगंज से पट्टी तहसील स्थित बस स्टेशन पर पहुंची बस यात्रियों को बैठाने व उतारने को रुकी तो अचानक बंद पड़ गई। आलम यह हो गया कि यात्रियों को बस से उतारा गया और यात्रियों से ही बस में धक्का मरवाया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज