फिल्टर पानी की जगह पी रहे है मीठा जहर पट्टी तहसील के बगल लगा वाटर एटीएम नही दे रहा है शुद्ध पानी
पट्टी। पट्टी नगर पंचायत द्वारा वाटर एटीएम लोगों के लिए जहां सुविधा जनक है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा बना गया है।
कोतवाली व तहसील के बीच में नगर पंचायत द्वारा एक वाटर एटीएम लगाया गया है। जिससे तहसील के साथ कोतवाली आने वाले वादकारियों को शुद्ध व ठंडा पानी मिल सके, लेकिन वाटर एटीएम से मिल रहे पानी से लोगों को तरह-तरह की गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में लोगों को शीतल पेय जल उपलब्ध करा रहे नगर पंचायत द्वारा मरम्मत कार्य बीते दो साल से कराया जा रहा है। वाटर एटीएम महज कुछ दिनों में ही खराब हो जाता है। मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। इस वर्ष भी मरम्मत के बाद लोगों को ठंडा पानी पीने को मिल रहा है। भारी खर्च किए जाने के बाद भी लोग फिल्टर पानी की जगह टंकी में समर्सेबल से भरने वाले पानी को पी रहे है। तहसील के अधिवक्ताओं का कहना है नगर पंचायत द्वारा लोगों को शुद्ध पानी की जगह मीठा जहर पिलाया जा रहा है जिससे लोगों को तरह-तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती है और जान जा सकती है। इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत पट्टी राबिन सिंह ने बताया कि वाटर एटीएम यदि फिल्टर पानी नही दे रहा है। तो उसकी मरम्मत कराकर जल्दी ही सही करा दिया जायेगा।
Comments
Post a Comment