घर के बगल नाली बनाने से मना करने पर मासूम को पीटा
पट्टी। घर की दीवाल से सटाकर नाली बनाने का विरोध करने पर विपक्षियों ने किशोरी को लाठी व डंडे से पीट कर लहूलुहान कर दिया। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले लल्ले पुत्र सुखई ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी एक भूमि का बंटवारे का वाद उपजिलाधिकारी न्यायालय में चल रहा है। उस भूमि पर विपक्षियों द्वारा उसके मकान से सटकर नाली बनाने के लिए खुदाई की जा रही थी। जब उसकी नातिन खुशी नाली की खुदाई का विरोध करने गई तो उसे विपक्षियों ने लाठी व डंडे से पीट कर लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों के बीच-बचाव पर उसकी जान बची। पीड़ित मामले की शिकायत मासूम संग लेकर मंगलवार की दोपहर कोतवाली पहुंचा। चार के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment