खेत की जोताई करवा रही विवाहिता को पीटा



पट्टी, प्रतापगढ़। खेत की जोताई करवा रही विवाहिता को पडोस के ही कुछ लोगों ने पीट दिया। महिला ने पट्टी कोतवाली में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। 
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भोपालपुर गांव की रीता देवी पत्नी रामचन्द्र सरोज ने शिकायत करते हुए आरोपित किया है कि शुक्रवार को लगभग 11:30 बजे ट्रैक्टर से अपने खेत की जोताई करवा रही थी। अचानक उसके पडोस के कुछ लोग आ धमके और जोताई से करने से मना किया। आरोप है कि जब महिला ने इसका विरोध किया तो उक्त गाली गलौज करते हुए उसे पर टूट पडे और लाठी डंडे व कुल्हाडी से उसकी पिटाई कर दी। महिला किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागी। महिला ने कहा कि वह घर पर अकेली रहती है। शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज