कंसापट्टी गांव की युवती को शादी के कुछ महीनो के अंदर ही दहेज के लिए पति ने पीट कर भगाया
पट्टी। शादी के बाद परदेश रह रही विवाहिता को पति ने दहेज के लिए मारपीट कर भगा दिया। किसी तरह वह अपने मायके पहुंची। थाने पर आकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कंसापट्टी गांव निवासी रोशनी मौर्य का आरोप है कि उसकी शादी बीते 26 जनवरी 2025 को सुल्तानपुर जनपद के बालमपुर गांव निवासी प्रीतम मौर्य के साथ हुई थी। शादी के बाद पति उसे लेकर चंडीगढ़ चला गया। जहां पर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि बीते मंगलवार को पति मारपीट कर उसे चंडीगढ़ में ही घर से भगा दिया। उसे इस कदर मारा पीटा गया कि आज भी उसे चलने फिरने में दिक्कत हो रही है। जहां से वह किसी तरह स्टेशन पहुंची। वहां से ट्रेन पड़कर अपने मायके आई। भाई रोहित मौर्य बहन चांदनी के साथ शनिवार को दिन में करीब 2 बजे पट्टी कोतवाली आई पति व ननद पर दहेज प्रताड़ना मारपीट समेत गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment