दुकान पर सो रहे युवक पर तमंचे की बट से हमला,चुनावी रंजिश में हमले की आशंका
पट्टी। कंन्हई थाना क्षेत्र के भैंसोंनी गांव निवासी कृष्ण लाल यादव पुत्र राजकुमार यादव ने पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसका साथी सुरेश यादव पुत्र हरिराम निवासी आनापुर उसकी दुकान पर उसके साथ सो रहा था क्योंकि घर वाले किसी बारात में चले गए थे। रात के समय मोटरसाइकिल सवार कुछ युवक पहुंचे और अचानक सो रहे सुरेश यादव पर तमंचे की बट व लात-घूंसों से हमला बोल दिया और उसे मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। घायल सुरेश यादव को लेकर कृष्ण लाल सीएचसी पट्टी पहुंचा जहां प्राथमिक इलाज कराया। कृष्ण लाल का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान के इशारे पर यह हमला कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Comments
Post a Comment