दंपति को आबादी के विवाद में पड़ोसियों ने पीटा ,एसपी समेत उच्चाधिकारियों से शिकायत
पट्टी। तहसील क्षेत्र के अंतपुर गांव निवासी विजय श्याम शर्मा ने एसपी समेत उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी धन बल में सबल है जो बाहर रहते हैं। जब भी वह आते हैं तो उसकी आबादी की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं। धीरे-धीरे करके उसकी काफी जमीन कब्जा भी कर लिया है। आरोप है कि मंगलवार को भी वह लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे। विरोध करने पर उसे तथा उसकी पत्नी को जमकर मारा पीटा। घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई पर वहां कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित ने एसपी को बुधवार को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने संबंधित थाने को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
Comments
Post a Comment