पोते के गम में दादी का निधन
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव में बीती आठ मई की सुबह दो गज जमीन के चलते दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। गोली लगने से घायल अमन दूबे की जहां मौत हो गई थी वहीं घायल महिला सरिता का उपचार अभी तक एस आर एन प्रयागराज में चल रहा है।
पोते की मौत के बाद से उसकी दादी ने भोजन पानी सब त्याग दिया था जिन्हें हालत खराब हो जाने पर इलाज के लिए एस आर एन में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान पोते के ग़म में दादी की सांसें थम गई। पोते के गम में दादी की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Comments
Post a Comment