विषैला जंतु काटने से विवाहिता की इलाज के दौरान मौत
पट्टी, प्रतापगढ़। इलाके के हर्रई पट्टी गांव में मकान के भीतर लकड़ी रख रही विवाहिता को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। परिजन इलाज के लिए सीएचसी ले आए। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हर्रई पट्टी निवासी उषा देवी पत्नी पन्नालाल गौतम 45 शाम 7:30 बजे के करीब अपने घर में लकड़ी रख रही थी। इसी दौरान वहां किसी जहरीले जंतु ने उसे काट लिया। महिला ने आकर बच्चों को बताया कि उसकी उंगली में किसी जहरीले जंतु ने काटा है। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी लाए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के दो बेटे वह एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। विवाहिता की मौत से परिजन सदमे में है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments
Post a Comment