दो दिन पूर्व घर से निकले अधेड़ का नहीं चला पता, गुमशुदगी दर्ज
पट्टी। दो दिन पूर्व घर से साइकिल लेकर निकले अधेड़ का पता नहीं चल सका। हर संभावित स्थान पर खोज-बीन के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पट्टी नगर पंचायत के पट्टी खास वार्ड नंबर दो की रहने वाली विजयलक्ष्मी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पति सदानंद मिश्रा जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है। वृहस्पतिवार को घर से दो घंटे में वापस आने की बात कह कर निकले थे जो शनिवार को दोपहर तक जब वापस नहीं आए तो पीड़िता पत्नी ने अपने नात रिश्तेदारों के यहां खोज-बीन शुरू कर दी। जब अधेड़ का कुछ पता नहीं चल पाया तो पीड़ित महिला मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।
Comments
Post a Comment