पत्नी के इलाज को आए युवक की बाइक चोरी , पट्टी सीएचसी का मामला
पट्टी। पत्नी के इलाज के लिए आए युवक की बाइक सीएचसी से चोरों ने पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
आसपुर देवसरा क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी किशन पटेल अपनी पत्नी का इलाज करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी आया था। अस्पताल परिसर में वह अपनी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक खड़ी कर पत्नी के इलाज को अस्पताल के अंदर चला गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी पत्नी को उपचार हेतु एडमिट कर लिया। उपचार के पश्चात शाम करीब 4 बजे जब वह अस्पताल से बाहर निकाला तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। पीड़ित ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को देने के साथ ही मामले की शिकायत थाने पर की है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment