आम तोड़ने पेड़ पर चढ़े व्यक्ति का मोबाइल उठा ले गया युवक ,मोबाइल देने के बदले मांग रहा पैसा

पट्टी। आम तोड़ने पेड़ पर चढ़े व्यक्ति का मोबाइल गांव का ही युवक लेकर अपने घर चला गया। मोबाइल वापस मांगने पर युवक द्वारा पैसे की मांग किए जाने के आरोपी की शिकायत पुलिस से की गई है। 
 कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बेला गांव के रहने वाले अयोध्या प्रसाद ने पुलिस को सिक्योरिटी पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपने गांव में आम के पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़ा इस दौरान वह गांव के ही एक व्यक्ति को अपना मोबाइल रखने के लिए दे दिया। जब वह आम तोड़कर पेड़ से नीचे उतरा तो युवक मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया था। जब उसके घर जाकर मोबाइल मांगा गया तो आप है कि उस मोबाइल देने के एवज में पैसे की मांग की गई। पीड़ित ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को देकर मोबाइल वापस दिलाए जाने की मांग की है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज