रिश्तेदारी से लौट रही महिला सड़क हादसे में घायल ,गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
पट्टी। दो बाईकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के कोहरांव गांव की रहने वाली बिंन्दू पत्नी श्यामलाल अपने जीजा प्रमोद के साथ पहाड़ा गांव रिश्तेदारी गई थी। शनिवार की दोपहर बारह बजे के आसपास वापस लौटते समय वह दशरथपुर बाजार स्थित स्कूल के पास पहुंची थी कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकला। वहीं टक्कर से बिंन्दू का दाहिना हाथ टूट गया। 108 एंबुलेंस से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
Comments
Post a Comment