ननिहाल आई विवाहिता प्रेमी के साथ फरार, पुलिस दोनों को पड़कर लाई थाने
पट्टी, प्रतापगढ़।ननिहाल आई शादीशुदा विवाहिता लापता हो गई। परिजनों ने ननिहाल की एक युवक पर ही अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस विवाहिता व उसके प्रेमी को पड़कर थाने लाई है, जहां पर पूरे दिन पंचायत चली।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बंसीपट्टी गांव निवासी एक महिला ने आसपुर देवसरा थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मई महीने में ही उसने अपनी बेटी की शादी जौनपुर जनपद के कठार गांव में किया था। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल से उसकी बेटी रविवार को अपने ननिहाल आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सेतापुर गांव आई। जहां पर गांव के एक प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने थाने पर अपहरण का प्रार्थना पत्र दिया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई । विवाहित व उसके प्रेमी को पुलिस पकड़ कर थाने लाई है। जहां पर दोनों पक्ष थाने पहुंचे और सोमवार को दिन में करीब तीन बजे तक थाने पर पंचायत चलती रही। इस संबंध में थाना अध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों बालिक है, दोनों को थाने लाया गया है। दोनों पक्षों को भी थाने बुलाया गया है। दोनों पक्षों की सहमति से उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment