डिप्टी सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी का किया औचक निरीक्षण

पट्टी। डिप्टी सीएमओ शनिवार को सीएचसी पट्टी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर फटकार भी लगाई।
सीएचसी पट्टी का डिप्टी सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि कई अभिलेखों में खामियां पाई गई। जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सीएचसी में लगे ऑक्सीजन प्लांट की गुणवत्ता का निरीक्षण करना रहा। निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में कहीं कोई कमी नहीं पाई गई। पूरी तरह से ऑक्सीजन प्लांट गुणवत्ता के अनुरूप कार्य करता हुआ पाया गया। शनिवार को 1 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएमओ ए एन राय अस्पताल में 3 बजे तक मौजूद रहे। इसके बाद वह जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी के अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल, डॉक्टर नीरज सिंह, डॉ राकेश डॉक्टर पंकज श्रीकांत समेत तमाम स्टाफ एवं डॉक्टर मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज