भिवनी गांव में हुई मारपीट में एक पक्ष का पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा दूसरे पक्ष की नहीं हो रही सुनवाई एसपी से की गई शिकायत
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भिवनी गांव निवासी मुकेश सोनी ने एसपी प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि 4 दिन पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर परिवार के लोगों ने मारपीट की थी। जिससे उसका जहां सर फट गया जिसमें टांके लगे हैं। वही उसके परिवार के अन्य लोगों को भी चोटे आई थी। जिसकी शिकायत स्थानिक पुलिस से की गई। पर पुलिस दूसरे पक्ष का मेडिकल कराते हुए उसके पारिवारिकजनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया और उसका ना तो मेडिकल कराया ना ही मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित गुरुवार को दिन में 2 बजे एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मेडिकल कराते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।
Comments
Post a Comment