पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ अपत्तिजनक स्थिति में पकडा, प्रेमी ने पति को जान से मारने की दी धमकी,पट्टी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला
पट्टी।पति ने अपनी पत्नी व प्रेमी से जान का खतरा बताते हुए तहरीर पट्टी कोतवाली में दी है। पुलिस ने पति की शिकायत पर प्रेमी को हिरासत में लिया गया है।
पट्टी कोतवाली के गांव निवासी एक युवक ने तहरीर देकर आरोपित किया है कि वह क्षेत्र के ही एक ईंट भट्ठे पर काम करता है। देर रात लगभग 1 बजे जब वह ईट भट्ठे पर काम करके वापस लौटा तो देखा कि उसके घर में उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ अपत्तिजनक स्थिति में थी। जब उसने इसका विरोध जताया तो आरोप है कि प्रेमी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जब उसने हल्ला गुहार मचाया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। युवक ने मामले में पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल आदित्य सिंह ने कहा कि प्रार्थना पत्र के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment