साइकिल सवार को बचाने में बाइक अनियंत्रित किशोर सहित युवक घायल,हालत गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर



प्रतापगढ़।जौनपुर जनपद से वापस घर लौट रहे बाइक सवार युवक साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गया पीछे बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए, अंतू थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी कपिल कुमार 26 वर्ष अपने चचेरे भतीजे अंश 12 वर्ष के साथ जौनपुर जनपद रिश्तेदारी गया हुआ था। शुक्रवार की दोपहर 12:00 कंधई थाना क्षेत्र के करमाही गांव मोड के समीप अचानक सड़क पर साइकिल सवार आ गया साइकिल सवार को बचाने में कपिल कुमार बाइक लेकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने से दोनों चाचा भतीजे घायल हो गए मौके पर पहुंचे चौकी दीवानगंज के उप निरीक्षक पवन कुमार हेड कांस्टेबल अभिनव द्विवेदी अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लेकर गए जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया घटना की सूचना पुलिस द्वारा घायल के परिजनों को दी गई सूचना मिलने पर परिजन जिला मुख्यालय मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज