पट्टी सीएचसी में खराब हुई एक्स-रे मशीन, मरीज परेशान, दो दिनों से खराब है पट्टी की एक्स-रे मशीन

पट्टी। वैसे तो पट्टी सीएचसी क्षेत्र में मौजूद सभी पीएचसी का रेफरल सेंटर है, लेकिन यहां पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। पट्टी सीएचसी में लगी एक्स-रे मशीन दो दिनो से खराब पडी है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी एक्स-रे मशीन अभी तक ठीक नही की जा सकी। 
सेठ पन्नालाल खण्डेलवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में एक्स-रे मशीन लगी हुई है। जिससे प्रतिदिन यहां पर एक रुपये की पर्ची काटा कर मरीज अपना एक्स-रे करा लेते थे, और बाहर जाकर उनकों अपनी जेब नही ढीली करनी पडती थी। शनिवार को तरदहा गांव निवासी उमेश पाण्डेय अपना एक्स-रे कराने पट्टी सीएचसी में आए थे। जब उन्होने पर्ची कटवाई तो उन्हे बताया गया कि एक्स-रे मशीन अभी खराब है। अभी एक्स-रे नही हो पायेगा। इसी तरह पट्टी सीएचसी में दर्जनों मरीज अपना एक्स-रे कराने आए थे, लेकिन खराब होने की बात सुनकर निराश होकर वापस लौट जा रहे थे। सीएचसी अधीक्षक डॉ अखिलेश जायसवाल ने बताया कि एक्स-रे मशीन टेक्निकनल कारणों से शुक्रवार को खराब हो गई थी। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही इसको ठीक करा दिया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज