पट्टी सीएचसी में खराब हुई एक्स-रे मशीन, मरीज परेशान, दो दिनों से खराब है पट्टी की एक्स-रे मशीन
पट्टी। वैसे तो पट्टी सीएचसी क्षेत्र में मौजूद सभी पीएचसी का रेफरल सेंटर है, लेकिन यहां पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। पट्टी सीएचसी में लगी एक्स-रे मशीन दो दिनो से खराब पडी है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी एक्स-रे मशीन अभी तक ठीक नही की जा सकी।
सेठ पन्नालाल खण्डेलवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में एक्स-रे मशीन लगी हुई है। जिससे प्रतिदिन यहां पर एक रुपये की पर्ची काटा कर मरीज अपना एक्स-रे करा लेते थे, और बाहर जाकर उनकों अपनी जेब नही ढीली करनी पडती थी। शनिवार को तरदहा गांव निवासी उमेश पाण्डेय अपना एक्स-रे कराने पट्टी सीएचसी में आए थे। जब उन्होने पर्ची कटवाई तो उन्हे बताया गया कि एक्स-रे मशीन अभी खराब है। अभी एक्स-रे नही हो पायेगा। इसी तरह पट्टी सीएचसी में दर्जनों मरीज अपना एक्स-रे कराने आए थे, लेकिन खराब होने की बात सुनकर निराश होकर वापस लौट जा रहे थे। सीएचसी अधीक्षक डॉ अखिलेश जायसवाल ने बताया कि एक्स-रे मशीन टेक्निकनल कारणों से शुक्रवार को खराब हो गई थी। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही इसको ठीक करा दिया जायेगा।
Comments
Post a Comment