गड़बड़ जी की राष्ट्रभक्ति रचना का पट्टी में हुआ भव्य विमोचन



पट्टी, प्रतापगढ़।नगर के कोठियार गली स्थित कैलाश कुंज में चर्चित कवि राजेंद्र प्रसाद पांडे ‘गड़बड़ जी’ की नई काव्य रचना “नमन है तुमको भारत देश” का विमोचन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर के साहित्यकार, कविगण व साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने इसे राष्ट्रभाव को जागृत करने वाला प्रेरणास्रोत ग्रंथ बताया।
इस साहित्यिक आयोजन की शुरुआत माँ सरस्वती की आराधना से हुई जिसे वरिष्ठ कवि सुरेश नारायण दूबे 'व्योम' ने प्रस्तुत किया। अध्यक्षता साहित्य भूषण डॉ. रामबोध पांडे (पूर्व प्रधानाचार्य, महादेव इंटर कॉलेज) ने की तथा मुख्य अतिथि भगवान दास मिश्रा व विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर केपी सिंह रहे। पुस्तक का विधिवत विमोचन करतल ध्वनि के बीच संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में कई कवियों ने मंच साझा किया और देशभक्ति से भरपूर काव्य पाठ किया। जयराम पांडे 'राही' ने अपनी रचना — “सरहद पर जो बलिदान हो गए…” प्रस्तुत की, जिसने श्रोताओं को देशप्रेम की भावना से भर दिया। वहीं कवि हमदम प्रतापगढ़ी की प्रस्तुति — “देश के जवानों के कर्जदार हम भी हैं” — पर खूब तालियां बजीं।डॉ. रामबोध पांडे ने कहा कि संग्रह भारत के समर्पित सपूतों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है और साहित्य के क्षेत्र में एक सराहनीय उपलब्धि भी। इस मौके पर राम जी मिश्रा (चित्रकार), शेषनारायण दुबे राही, राजेश्वरी प्रसाद खरे, सर्वेश मिश्रा सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे। संचालन दिनेश त्रिपाठी व कवि सुरेश नारायण दूबे ने किया। अध्यक्ष महोदय ने अंत में सभी आगंतुकों व कवियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज